Friday, January 20, 2012

बीजेपी मे बज गया गुट्बाजी का डन्का


सांसद दिलीप सिंह जूदेव                                                  पूर्व मंत्री  गणेश राम भगत 


 जशपुर में फिर से एक बार बीजेपी में गुटबाजी का डंका बजा है और इस बार सामने आये हैं छ.ग के कद्दावर आदिवासी नेता और बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत , ,ग में कथित रूप से चल रहे प्रसासनिक आतंकवाद और इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों को भगत ने आड़े हाँथ लिया है और कहा है कि कुछ दलाल और बिचौलिए किस्म के लोग छ.सरकार और बीजेपी को बदनाम करना चाहते है ,जशपुर बिधायक जागेश्वर राम भगत के द्वारा प्रसासनिक आतंकवाद का आरोप लगाकर धरना पर बैठने कि घटना को उन्होंने कुछ दलालों कि चाल बताया और कहा कि आदिवासी बिधायक को गुमराह करके कुछ लोग राजनीति कि रोती सेंक रहे हैं .............
                                                              छ.ग सरकार में मंत्री रहे गणेश राम भगत इन दिनों काफी गुस्से में है और उनका कहना है कि सरकार जब कुछ अच्छा काम करती है तो दलाल और बिचौलियों को दर्द होना शरू हो जाता है ,एक माह पहले जशपुर के बगीचा में आदिवासियों को बेघर किये जाने कि बवाट को भगत ने सिरे से झूठलाते हुए कहा कि आम जनता सरकार के इस काम से काफी खुश है लेकिन जो ये नहीं चाहते कि सरकार का नाम हो उन्होंने इस काम को प्रसासनिक आतंकवाद का नाम दे दिया .आदिवासियों के हित में प्रशासन के खिलाफ एलान ए जंग छेदने वाले जशपुर के आदिवासी बिधायक जागेश्वर राम द्वारा धरना पर बैठने कि घटना को उन्होंने सरासर गलत बताया और कहा कि उनके बिधायक काफी सीधे सादे है और उनके सीधेपन का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया ....
छ.ग के कई जिलों में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में भगत ने कहा कि सरकार चाहती है कि छ.ग के सभी जिले सुन्दर बने ताकि जो बाहर से आयें वो यहाँ कि सहर कि तारीफ़ करें और जहा तक घरों को तोड़ने कि८ बात है तो किसी का घर नहीं तोड़ा गया है न ही कोई प्रसासनिक आतंकवाद जैसी बात है .भगत ने प्रशासन कि जोरदार वकालत कि और कहा कि जिनके घर तोड़े गए उनके पुनर्वास कि व्यवस्था कराई जा रही है ...
प्रसासनिक आतंकवाद लोगों के मन में घर न कर जाए और लोग कही इसे गंभीरता से न ले लेन इसलिए गणेश राम भगत  गाँव गाँव जाकर लोगों के सामने सरकार और जशपुर जिला प्रशासन का पक्ष रख़ रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि सरकार जो कुछ भी कर रही है सही कर रही है और प्रशासन जो कुछ भी कर रहा है सही कर रहा है लेकिन जब प्रसासनिक आतंकवाद के मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को ही सिरे से खारिज कर दिया और कह दिया कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है .
                             यहाँ यह गौरतलब है कि बीजेपी सांसद और बीजेपी के कदावर नेता दिलीप सिंह जूदेव ने सबसे पहले प्रसासनिक आतंकवाद का मुद्दा उठाया था बल्कि उन्होंने सी एम् डॉ रमन सिंह को पत्र भी लिखा था जिसमे उन्होंने कहा था कि छ. ग प्रसासनिक आतंकवाद चरम पे है इसके बाद जसह्पुर के बगीचा में जस्श्पुर बिधायक जागेश्वर राम जब धरने पर बैठे थे तो उन्होंने हमें बताया था कि वो जो कुछ कर रहे हैं उसमे दिलीप सिंह जूदेव कि सहमति है ...
                                                      अब  यह बताने कि जरूरत नहीं है कि पूर्व मंत्री का गुस्सा किसके ऊपर है और उन्होंने बिच्झौय्लिया और दलाल किसको कहा है जाहिर है सरकार जितनी भी सुरक्षित हो लेकिन अगर बीजेपी कि बात करें तो  गुटबाजी का डंका बड़े जोर से बज रहा है ....................................................


No comments:

Post a Comment